Breaking Newsबिहार
पटेढी बेलसर प्रखंड के नगवां पंचायत के वार्ड नंबर12चकबाजा गांव मे गुरुवार की रात मे बिजली शार्ट से आग लग गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/पटेढी बेलसर प्रखंड के नगवां पंचायत के वार्ड नंबर12चकबाजा गांव मे गुरुवार की रात बिजली के शार्ट से आग लगने चार परिवार का घर जलकर राख हो गया।जिसमें अजय सिह,अरुण सिह,प्रतिभा देवी, रौशन कुमार का घर मे रखा अनाज,कपड़ा व जरूरत के सहित कागजात जल गया।लगी आग को स्थानीय लोगो ने पम्पसेट चलाकर आग बुझाया।इस मामले मे सीओ ममता रानी ने कही कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है।जांच प्रतिवेदन मिलते ही सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता दे दी जाएगी।
फोटो संलग्न