संवाददाता: मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिम चंपारण। बेतिया नगर निगम के वार्डों की सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कड़ा रुख अपनाया है। महापौर ने नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को पत्र लिखकर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने और वसूली की कार्रवाई करने की मांग की है।

महापौर ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 2023 से 2025 तक नगर निगम बोर्ड और सशक्त समिति की दर्जनभर बैठकों में सफाई व्यवस्था में भ्रष्टाचार और फर्जी सफाईकर्मियों की नियुक्ति का मामला सामने आ चुका है। इसके बावजूद अब तक किसी ठोस कार्रवाई का अभाव है।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2025 की बोर्ड बैठक में 10 फर्जी सफाई कर्मियों को बड़ी राशि भुगतान किए जाने की बात स्वीकार की गई थी। बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ था कि उक्त राशि की कड़ाई से वसूली हो और 35 संदिग्ध सफाई कर्मियों को हटाया जाए। लेकिन अब तक इसका अनुपालन नहीं हो पाया है।
महापौर ने कहा कि इस लापरवाही से नगर निगम प्रशासन की छवि आम जनता के बीच धूमिल हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब भुगतान केवल वार्ड जमादार/निरीक्षक/स्वच्छता पदाधिकारी की जिम्मेदारी और सत्यापन के बाद ही होना चाहिए।
साथ ही उन्होंने साफ कहा कि फर्जी सफाई कर्मियों से राशि वसूली कराई जाए और इस फर्जीवाड़े में शामिल हर एक व्यक्ति की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए।