संवाददाता राजेन्द्र कुमार
बिदुपुर स्टेशन बाजार/वैशाली : आज तमाम जगह रोड चौराहे बंद दिखा यहा तक कि बिदुपुर स्टेशन के तमाम दूकाने बंद रखा गया।और बिदुपुर स्टेशन के राधारमन चौक पर NDA के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की जिस मां को राजनीतिक से कोई वास्ता नही रहा,जिनका शरीर अब दुनिया मे नही है,उस मां को कांग्रेस राजद के मंच से खुलेआम भद्दी -भद्दी गालियां बिहार के दरभंगा मे दी गई ।बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी ।राजद की करतूतों से बिहार शर्मशार है।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बिहार बंद पर संपूर्ण बिहार अपनी सहमति के साथ पूरजोर समर्थन किया है।बिहार की जनता विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन को गाली का जबाब वोट की चोट से सत्ता से बाहर करेगी ।आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्बारा बिहार बंद का असर काफी दिखा है,बिदुपुर स्टेशन के राधारमन चौक पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंदी का पुरजोर समर्थन किया है और बिदुपुर स्टेशन चौक पर एनडीए के समर्थक अर्जुन राय,सिवा सिह,संजय कुमार एवं समस्त व्यबसायिक वर्ग के लोग बिहार बंदी का पुरजोर समर्थन किया है।बिदुपुर स्टेशन के सभी व्यवसायिक वर्ग के लोग राधारमण चौक पर बास बल्ले लगाकर NH322 को पूर्ण रूप से बंद कर बिहार बद का ऐलान किया।लोगो का कहना था कि भारत केज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां को गाली देना कही से जायज नही था।और कानून कभी माफ नहीं करेगा।प्रधानमंत्री जी का मां सब का मां है और देश की मां,बहन सब की मां है।NH 322 स्थित राधारमण चौक के आसपास गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी ।बिहार बंदी का असर काफी देखने को मिला,जंदाहा रोड मे सभी चौक चौराहों पर एनडीए कार्यकर्ता ने बांस बल्ला लगाकर सड़क का आवागमन को बंद कर दिया था।देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की मां को गाली देकर अपमानित किया गया था।