ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भादों मास के अंतिम मंगलवार को मनाए जाने वाले बुढ़वा मंगल पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के तहत जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने पूरे देश में प्रसिद्ध पिलुआ हनुमान मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के अमले ने पिलुआ पीठाधीश्वर महंत हरभजनदास महाराज के साथ समूचे मंदिर परिसर का भ्रमण किया तथा आने वाली भक्तों की लक्खी भीड़ के लिए सुरक्षित और सुगमतापूर्ण दर्शनों की व्यवस्था किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि पिलुआ मंदिर पर विराजमान लेटे हुए हनुमानजी, जो भक्तों द्वारा दिए गए भोग को साक्षात् रूप से ग्रहण करते हैं, के दर्शनों के लिए जनपद इटावा ही नहीं, दूर दूर के जिलों से भी हजारों लोग यहां आते हैं, इस कारण इस लक्खी भीड़ को संभालने में सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है ताकि कोई दुर्घटना या हादसा न हो। मंहत हरभजनदास महाराज के मार्गदर्शन में पिलुआ मंदिर समेत पूरा परिसर एक भव्य धाम के रूप में बनकर भक्त श्रद्धालुओं को बहुत ही सुखद अनुभूति कराता है, जिसे देखकर श्रद्धालु आनंद विभोर हो उठते हैं