Breaking Newsबिहार

Bihar News-हाजीपुर जिला विधिज्ञ संघ हाजीपुर के सदस्य अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की सड़क दुघर्टना में मृत्यु

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर

स्थानीय विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।मृतक अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह एक दिन पूर्व ही अपने मृतक भाई की पुत्री का कन्यादान कर धुमधाम से भतीजी की शादी पैतृक गांव चैनपुर में सम्पन्न की थी।Bihar News-Hajipur. Advocate Kaushal Kishore Singh, member of District Bar Association Hajipur, died in a road accident

फाइल फोटो कौशल किशोर सिंह

जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव में मतदान करने के लिए अपने अपाची मोटरसाइकिल से विधिज्ञ संघ भवन हाजीपुर में आ रहे थे कि अनियंत्रित स्पीड से आती ट्रक ने एक कार में ठोकर मारी एवं कार अनियंत्रित होकर कौशल किशोर सिंह की मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर पुल से नीचे गिर गई जिसमें कार चालक सहित कौशल किशोर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।श्री सिंह की मृत्यु खबर व्यवहार न्यायालय में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया एवं अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल हाजीपुर में जाकर विधिक प्रक्रिया पूरी कराई।

 

Bihar News-Hajipur. Advocate Kaushal Kishore Singh, member of District Bar Association Hajipur, died in a road accident

भाजपा नेता अधिवक्ता हरेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह एक मिलनसार एवं सभी के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहने वाले व्यक्ति थे उनका आसमयिक निधन लोगों को विचलित करती है। जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व सचिव शशांक शेखर सिंह, मनोज सिन्हा,रंजीत सिंह, अधिवक्ता रविशंकर सिंह, युवराज सुनील सिंह,विकास रंजन, अरविन्द कुमार सिंह, रामाकांत भारती, मुकेश रंजन,राज कुमार सिंह,राज कुमार दिवाकर, रितेश सिंह, अभिमन्यु भारद्वाज, चंन्द्र मोहन सिंह,अनीष चन्द्र गांधी, गिरधारी पंडित,दीपक कुमार, मृत्युंजय कुमार सिन्हा,भोला सिंह, संजय कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, इन्द्रजीत नारायण सिंह, अमित कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार रंजन,सुपेन्द्र भारती, राकेश कुमार सिंह बन्धू, आलोक सिंह सहित जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया एवं मृत्यु की सूचना मिलते ही काम छोड़कर सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स