Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :‘‘गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु पात्र आवेदकों के लिए आवेदन आमंत्रित

रिपोर्ट विजय कुमार

वर्ष 2024-25 के लिये ‘गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (5 जनवरी) पर ‘‘गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।

Prayagraj News : Applications invited for eligible applicants for "Guru Govind Singh National Unity Award"

 
पुरस्कार प्राप्त करने के लिए निर्धारित अर्हता के अनुसार पात्र महानुभाव भारत का मूल नागरिक हो तथा उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। इसके साथ ही मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो।

Prayagraj News : Applications invited for eligible applicants for "Guru Govind Singh National Unity Award"

 
प्रत्येक जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के *न्यूनतम एक-एक* प्रस्ताव, उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या संस्तुति सहित शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु अपने प्रस्ताव प्रत्येक दशा में दिनांक 10 सितम्बर, 2024 तक चार प्रतियों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज के कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। प्रस्ताव सम्बन्धी प्रारूप जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज के कार्यालय कमरा नं0 50 से प्रत्येक कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज श्री कृष्ण मुरारी ने दी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स