रिषी पाल सिंह : इटावा बसरेहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसई हेलू में ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है ।

आज से लगभग 6 माह पूर्व सदर विधायका श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा आरो प्लांट का शुभारंभ किया गया था। आज हालात यह है कि उक्त आरो प्लांट से किसी को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो सका, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

आरो प्लांट पंचायत घर में लगाया गया था पंचायत घर की स्थिति यह है कि दबंगों द्वारा पंचायत घर में यूरिया खाद की बोरियां लगा दी गई, तुरी के गट्ठर के साथ-साथ भारी कूड़ा करकट जमा है जिसकी साफ सफाई की तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नही होता है। शासन की योजनाओं को दबंग और जिम्मेदार अधिकारी किस तरीके से बट्टा लगा रहे हैं यह तो सरसई हेलू गांव में जाकर आप देख सकते है, गांव वालों ने बताया आरो प्लांट पर भी दबंग अपना कब्जा किए हुए हैं। किसी भी ग्रामीण को शासन की इस योजना का लाभ नही मिल रहा है।