Bihar News-भाकपा माले के ब्रांच सचिवों की बैठक सराय के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग में हूआ

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । विजय महाराज के अध्यक्षता और पार्टी जिला स्थाई समिति सदस्य रामबाबू भगत के संचालन में आज संपन्न हुई। बैठक में पार्टी राज्य कमेटी और जिला कमेटी बैठक के सर्कुलर का अध्ययन किया गया।
इस आधार पर हक दो वादा निभाओ अभियान संचालित करने की योजना बनाई गई। कामरेड रामबाबू भगत ने विस्तार से हक दो वादा निभाओ अभियान के राजनीतिक तात्पर्य को रखते हुए कहा कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में बिहार के 34% आबादी जिनकी संख्या 94 लाख से अधिक है को नीतीश की सरकार ने₹200000 अनुदान देने की घोषणा की थी, सभी गरीबों को जिनके पास वास भूमि नहीं है, 5 डिसमिल जमीन देने और भारत सरकार ने पक्का मकान देने का घोषणा किया है। लेकिन केंद्र राज्य की सरकार अपने घोषणा पर अमल नहीं कर रही हैं।
इन सवालों पर व्यापक जनता के बीच जन संवाद चलाकर उन्हें गोल बंद करना है। महागठबंधन सरकार ने एससी-एसटी, इबीसी ओबीसी के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% किया था, उसे भारत सरकार संविधान के नौवीं अनुसूची में शामिल करें। सभी गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के सवाल पर भी संघर्ष चलाना है। गांव गांव में इस सवाल पर जन संवाद की शुरुआत तेजी से करनी है। पूरे 4 महीना यह अभियान चलाना है।