Bihar News-अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा आग से बचाव की दी जानकारी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
सारण /सोनपुर ।
सोनपुर । आग भयावह है। इस भयावहता से कैसे बचें। हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसको लेकर सोनपुर अग्निशमालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत शनिवार को अग्निशामालय सोनपुर के पदाधिकारियों एवंम कर्मियो के द्वारा बंजरग चौक सैदपुर पहलेजा घाट चौक पर अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया एवं साथ ही पम्मलेट का वितरण किया गया।
अग्निशमन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ,मनीष कुमार सहित अन्य कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी । उन्होंने सिलेंडर में आग जलाकर बताया और उसे बुझाने के तरीके भी बताएं। उनके द्वारा बताया गया कि अगर सिलेंडर में आग पकड़ ले तो डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जलती सिलेंडर को आसानी से बुझाने के तौर तरीके बताए। घर में खाना बनाते समय पूरी तरह सावधानी बरते।
गैस सिलेंडर के रेगुलेटर बंद कर देने के बारे में भी बताया गया। साथ ही चूल्हे की चिंगारी को इधर-उधर नहीं फेंकने के साथ खाना बनने के बाद आग को बुझाने पर जोर दिया गया। बताया गया कि इस समय छोटी सी चिंगारी बड़ी रूप ले सकती है। इसके बाद काफी क्षति होने की संभावना रहती है ।