Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में रामचौरा स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई

संवाददाता-राजेनद्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । बैठक में 21 फरवरी से पार्टी के राज्य कमेटी के आह्वान पर जारी जन संकल्प अभियान में और तेजी लाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई।

Bihar News-The meeting of CPI(ML) District Committee was held under the chairmanship of District Secretary Visheshwar Prasad Yadav at the District Office in Ramchaura.

3 मार्च 2024 को महागठबंधन के आह्वान पर गांधी मैदान पटना में आयोजित लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जनविश्वास महा रैली में जिला के सभी प्रखंडों से भागीदारी की योजना बनाई गई, वैशाली जिला से 5000 जनता को गांधी मैदान पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया, सभी ब्लॉकों में तीन-तीन टीम बनाकर जनसंकल्प यात्रा चलाने की योजना तैयार की गई, बैठक को योगेंद्र राय, सुमन कुमार, रामबाबू भगत, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, हरि कुमार राय, पवन कुमार सिंह, ज्वाला कुमार, राम पारस भारती, संगीता देवी, मजिंदर शाह, गोपाल पासवान,चंदा देवी, मोहम्मद आसिफ इकबाल, भरत पासवान, सहित अन्य लोगों ने अपना विचार रखते हुए कहा कि मोदी की सरकार लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर रही है,लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन कर रहे किसानों पर दमन ढा रही है, सड़क से दिल्ली जा रहे किसानों पर पुलिस फायरिंग करके एक युवा किसान की हत्या और दर्जनों को घायल करने का काम किया।

Bihar News-The meeting of CPI(ML) District Committee was held under the chairmanship of District Secretary Visheshwar Prasad Yadav at the District Office in Ramchaura.

छात्र युवाओं के आंदोलन पर भी दमन चल रही है, अपने सम्मान और अधिकार की मांग करने वाली महिलाओं, महिला पहलवान जो अपने यौंनउत्प्रिरक को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी दमन ढाया गया, मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए बने 44 श्रम कानून को समाप्त कर गुलामी का चार श्रम कोड लाया है, अब तक के तमाम प्रधानमंत्री के काल में 55 लाख करोड रुपए का कर्ज़ देश पर था जिसे बढ़ाकर मोदी की सरकार ने सवा दो लाख करोड़ रूपया कर दिया है, 2019 के बाद मात्र 4 साल में सवा लाख करोड़ रूपया कर्ज करके अपने कॉर्पोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम किया है, सार्वजनिक क्षेत्र के सभी संसाधनों को जिसे हमारे पूर्वजों ने बनाया था, अपने पूंजीपति मित्रों के हाथ बेच डाला है, अपनी विफलताओं और जन संघर्षों से घबराकर मोदी की सरकार लगातार विपक्ष पर हमला कर रही है ईडीऔर सीबीआई से दमन करवा रही है, विपक्ष की सरकारों को सूटकेस के वल पर गिराने का काम कर रही है, बिहार में भी कर्पूरी ठाकुर का नाम लेकर जिस कर्पूरी ठाकुर को अंग्रेज विरोधी लड़ाई से लेकर आजादी के बाद भी भाजपा आरएसएस के लोगों ने तबाह करने का काम किया नीतीश कुमार को मोहरा बनाकर सत्ता हथिया लिया है, सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता, बिहार के दलितों पिछड़ों के आंदोलन के नायक युवा विधायक मनोज मंजिल को झूठे मुकदमों में फंसा कर आजीवन कारावास की सजा दिलवाना भाजपा के इसी दमनकारी नीति का एक हिस्सा है, नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता लड़ेगी, तानाशाही हारेगी, 3 मार्च 2024 को गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महा रैली के बाद बिहार से भाजपा की विदाई शुरू हो जाएगी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स