Bihar News-मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन वी सी के माध्यम से किया
संवाददाता-राजेनद्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर पंचायत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा VC के माध्यम से गुरूवार को 12:30 बजे किया गया।उक्त अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री विश्व मोहन चौधरी,पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला,समाजसेवी हरिश्चंद्र साहनी,दीपू सहनी,मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार, संस्थान ग्रुप अनुदेशक मो॰मासूम अंसारी,अजय कुमार,संजय कुमार,अतिथि अनुदेशकों तथा संस्थान के छात्र छात्राओं सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्थान में दिन भर उत्सव का माहौल रहा सभी ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएँ काफ़ी उत्साहित थे और प्राचार्य श्री चौधरी ने बताया कि नए भवन में प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
शिक्षण प्रशिक्षण विधिवत संचालित होंगे।वहीं प्रदेशाध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि महुआ अनुमंडल के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज रामपुर रत्नाकर काथापाकर सरसई में आईं टी आई का भव्य भवन निर्माण तथा उद्घाटित हुआ है। जिससे चारों तरफ़ लोग हर्षों हर्षित है।प्रत्येक जन मनकी ओर से राज्य सरकार एवं श्रम संसाधन तथा भवन निर्माण सहित समस्त माननीय महोदय शासन प्रशासन को धन्यवाद साधु बाद अर्पित करता हूँ।