संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज गांव शंकर पुर वर्जी में बाबा श्री योधी ब्रह्म स्थान मन्दिर परिसर में सुन्दर काण्ड एवं भंडारे का हुआ आयोजन।

22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में संपूर्ण देश में खुशी हर्षोल्लास का माहौल रहा। जिले के लगभग प्रत्येक गांव,धार्मिक स्थलों पर रामधुनि ,श्री रामचरितमानस पाठ, सुंदर कांड पाठ के आयोजन के साथ-साथ भव्य जुलूस भी निकाल गया। वही विकासखंड जहांगीरगंज क्षेत्र गांव शंकर पुर वर्जी बाबा श्री योधी ब्रह्म स्थान मन्दिर परिसर में सुन्दर काण्ड गांव के सहयोग व सहयोगी कार्यकर्ता ओ के सहयोग से एवं भंडारे का किया गया आयोजन।और वही गांव मुबारकपुर पिकार कमालपुर पिकार गांव के उत्तर दिशा सरजू नदी के किनारे असाने में हनुमान मंदिर स्थित ठाकुर राम जानकी मंदिर पर भी विशेष धार्मिक कार्यक्रमों के हरि कीर्तन 48 घंटे का आयोजन के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामवासियों की सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया।और वही श्री लल्लन जी ब्रह्मचारी मुमुक्षु आश्रम थान्हेश्वरम इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर अम्बेडकर नगर, कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार,सिंघलपटटी बाजार पदुमपुर मदैनिया गढ़वल चौराहा सहित कई गांवो में श्री रामचरितमानस पाठ, सुंदर कांड पाठ, रामधूनी का आयोजन किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । गांव शंकर पुर वर्जी गांव में अधिवक्ता शाशिकान्त मिश्रा के द्वारा 22 जनवरी को सुन्दर काण्ड सम्पन्न होने के बाद रात 8:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । बाबा श्री योधी ब्रह्म मंदिर पर भी विशेष धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

गांव में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होने के साथ आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता शाशिकान्त मिश्रा पिन्टू गोस्वामी रोजगार सेवक विपुल सिध्दार्थ श्रीवास्तव योगेश मिश्रा अमित मिश्रा मुन्ना मिश्रा दिलीप मिश्रा धीरेन्द्र मिश्रा आशुतोष ग्राम प्रधान फूल चन्द्र राजू मिश्रा भंवरनाथ विश्वकर्मा संतोष सिंह दिगपाल नीरज गांव मुबारकपुर पिकार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।