Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जैन समाज ने भक्ति विभोर होकर आचार्य श्री की अगवानी की

ब्यूरो संवाददाता

इटावा/जसवंतनगर : नगर में 14 वर्ष बाद आयोजित हो रहे जैन समाज के सबसे बड़े आयोजन श्रीमज्जिनेन्द्र नेमिनाथ स्वामी जिनविम्ब पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन हेतु भव्य मंगल प्रवेश आज अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर जी महाराज (ससंघ) का नगर में हुआ।

Etawah News: Jain community welcomed Acharya Shri with full devotion

इस भीषण सर्दी में भी आचार्य श्री का बिहार दिल्ली से लगातार धर्म नगरी जसवंतनगर की ओर विगत काफी दिनों से इस आयोजन के लिए चल रहा था। आज समस्त जैन समाज जसवंतनगर के साथ-साथ आसपास क्षेत्र से भी जैन अनुयायियों ने सेमरा की ओर से उनका नगर में बैंड की मधुर धुनों व ढोल नगाड़ो के साथ ऐतिहासिक प्रवेश करवाया। जिन शासन महिला मंडल द्वारा बृहद रूप से आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन जिन मंदिर पर भव्यता से किया गया।
विदित है पिछले वर्ष भी आचार्य श्री का भव्य चातुर्मास नगर में हुआ था। चातुर्मास के दौरान अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन भी जैन मंदिर में हुआ था। आज नगर के बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में आचार्य श्री का प्रवेश हुआ। रास्ते भर उनका जैन समाज के साथ-साथ नगर के अन्य संभ्रांत नागरिकों ने भी पाद प्रक्षालन,आरती उतारने के साथ-साथ अपने द्वार पर सतरंगी रंगोली बनाकर भी उनका अभिनंदन व वंदन किया। लुधपुरा जैन समाज की ओर से भी अंजलि जैन के साथ-साथ अनेकों महिलाओं एवं बच्चों ने भी गुरुदेव की अगवानी की।
गौरतलब है कि इस पंचकल्याणक आयोजन के लिए पंचकल्याणक प्रबंध समिति द्वारा बहुत ही जोर शोर से तैयारी विगत काफी दिनों से चल रही हैं पूरी समिति ही इस आयोजन को भव्य और आकर्षक रूप देने में लगी हुई है आज नगर में उनके स्वागत हेतु भव्य प्रवेश द्वार भी बनाए गए थे।Etawah News: Jain community welcomed Acharya Shri with full devotion

समिति की ओर से अनुपम जैन, अंकुर जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, एकांश जैन, अंकित जैन, मनोज जैन, प्रयाक जैन, अतुल जैन, रोहित जैन, विवेक जैन, चेतन जैन, सचिन जैन, विनीत जैन, नीरज जैन, सौरभ जैन, मोहित जैन, प्रखर जैन, सम्यक जैन आदि जी जान से इस आयोजन की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स