Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :स्वनिधि-मकर संक्राति मेले का सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया उदघाटन

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज,नवाबयुसुफ रोड स्थितबी.एस.एन.एल वेन्डिग जोन में रेहड़ी पटरी फुटपाथ दुकानदारो का स्वनिधि मकर संक्राति मेले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिहं ने मेले का शुभारम्भ किया। मेले में पंतग तिल के लडडू चाट चाऊमीन चाय काफी सादा भोजन के साथ SHD के उत्पादो की प्रर्दशनी डिजिटल ट्रेनिंग के स्टाल लगाये गये।

विधायक सिद्धार्थ का स्वागत पीओडूडा वर्तिका सिंह ने पुष्प देकर किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थि पथ विक्रेताओ को सम्बोधित करते हुये कहा शहर पशचिमी के बन्द पड़े पार्को में वेन्डिग जोन बना कर मुख्य मार्गो पर लग रहे ठेलो को व्यवस्थित करें। टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने ट्रिपल आई टी चौराहे के पास बने वेन्डिग जोन में स्थानीय भू माफिया आंवटित पटरी दुकानदारो को दुकाने नही लगाने दे रहे विधायक सिद्दार्थ नाथ सिंह ने कहा मोदी योगी की सरकार में गुड़े माफियाओ का सफाया हो गया अपर नगर आयुक्त को मामले में तत्काल कार्यवाही के लिए कहा।Prayagraj News :स्वनिधि-मकर संक्राति मेले का सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया उदघाटन

कार्यक्रम में पथ विक्रेता शीबा बेगम महेश प्रसाद केसरवानी रीना आरती स्वंय सहायता समूह प्रतिज्ञा शगुन मोनी केसरवानी दुर्गा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंशुमान गौर सुजीत सिंह मुकेश सोनकर रवि शंकर रंजीत दास कपूर चन्द केसरवानी शिव कुमार दुर्गेश मनी त्रिपाठी राजू कानैजिया अरविन्द यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स