संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जनपद महिला सुरक्षा पर मौजूदा सरकार द्वारा लाख दावे किए जाते हैं लेकिन प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा खोखला है और महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। महिलाओ के उत्पीड़न के खिलाफ एवं उन्हे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी उक्त बातें आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने ब्लाक मुख्यालय पर दबंगों द्वारा मारपीट में घायल महिलाओं से मुलाकात करने के दौरान कही विधायक ने कहा कि यदि सुजाता गोंड और विनीता निषाद के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमा समाप्त नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक इस मामले को गंभीरता से उठाएगी और किसी भी तरह से गरीब दलित, पिछड़ी महिलाओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत बीते 23 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर समूह की केयर टेकर महिलाओं को मारने वाले दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न होने दबंगों के दबाव में पुलिस द्वारा घटना के दूसरे दिन फर्जी मनगढ़ंत मुकदमा घायल विनीता निषाद और सुजाता गोंड के ऊपर दर्ज कर लेने से परेशान समूह की महिलाओं ने विधायक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है जिसपर विधायक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित महिलाओं के साथ है और किसी भी कीमत पर महिलाओ का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। विधायक से मिलने गई महिलाओं ने विधायक से घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि 23अगस्त को महिला समूह की केयर टेकर महिलाओं को ब्लाक मुख्यालय पर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसका साक्ष्य ब्लाक मुख्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद है। मारपीट करने वालों के ऊपर उसी दिन शाम को मुकदमा अपराध संख्या 287/23 दर्ज है परन्तु गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने पर भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिलाओं ने बताया कि दबंग विपक्षियों ने घटना के दूसरे दिन अपनी पहुंच बना कर कुछ दलित महिलाओं को आगे कर गीता को बचाने बीच बचाव करने वाली विनीता निषाद और सुजाता गोंड के ऊपर 24अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर 3बजे की फर्जी मनगढ़ंत कहानी बनाकर दोनों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है जिसको समाप्त किया जाए ।और पांचों मारपीट करते वाले दबंगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।
गीता ने बताया कि मुझे बचाने वाली विनीता निषाद और सुजाता गोंड दो निर्दोषों को फर्जी मनगढ़ंत मुकदमे में नामजद किया गया है मुकदमा 288/23 झूठा और फर्जी दर्ज कराया गया है उसमें सुजाता गोंड और विनीता निषाद को मुल्जिम बना दिया गया है जबकि विपक्षियों की मार पीट से विनीता निषाद का सिर फट गया जिसका साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है 23अगस्त को घटना 3.57 बजे से 4. बजे दिन में हुई जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है फिर भी दूसरी मनगढ़ंत घटना 3 बजे उसी दिन की उन्ही घायल महिलाओं से अन्य महिलाओं से मनगढ़ंत कहानी बनाकर दोनों महिलाओं को मुल्जिम बनाया गया है। विधायक से मिलने के बाद महिलाओं ने कहा कि हम लोगों को विधायक ने आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक आप लोगों की लड़ाई लड़ेगी और किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।