Breaking Newsआगराउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Agra News : बाह में मिला कोरोना का पहला मामला,क्षेत्र में मचा हडकंप

 

सुशील चंद्र :  बाह निवासी आशा देवी पत्नी पप्पू सिंह निवासी गढ़ा पचौरी वार्ड नंबर 20 को दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन और सेंपल जाँच के लिए आगरा भेजा था।उक्त महिला थाना न्यू आगरा के निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों इलाज कराने के बाद घर लौटी थी।

ज्ञात हो कि पारस हॉस्पिटल में पिछले दिनों कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब वहाँ भर्ती रहे सभी मरीजों को ढूँढकर क्वारंटाइन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव जमातियों और अस्पताल के पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के संपर्क में आये सभी लोगो को ढूँढकर क्वारंटाइन कराया जा रहा है क्योंकि कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने में ये दोनों ही प्रमुख कारण हैं।बाह निवासी महिला को भी दो दिन पहले कोरोना सस्पेक्ट के आधार पर क्वारंटाइन के लिए आगरा भेजा गया था और परिवार के अन्य सदस्यों को भी होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी गयी थी।स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बाह अजय विक्रम सिंह ने बताया कि महिला के आज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है।

पुलिस प्रशासन द्वारा बाह के गढ़ा पचौरी मोहल्ला को आज पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला के सम्पर्क में आये सभी लोगों की सूची बनाई जा रही है जिससे उन सभी लोगों की भी जाँच कराई जा सके।महिला के परिवार में होम क्वारंटाइन किये गए परिजनों को भी सेम्पलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज आगरा भेज दिया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स