Etawah News: लखनऊ कोर्ट गोली कांड के बाद हाई अलर्ट, पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में किया इजाफा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस, पीएसी बल के साथ कचहरी, न्यायालय परिसर में निरीक्षण किया और सुरक्षा के सभी इंतजाम देखें। साथ ही न्यायालय परिसर में पुलिस चौकी के लिए चौकी प्रभारी का गठन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया लखनऊ में वारदात हुई के मद्देनजर हमारे वरिष्ठ अधिकारी और शासन का निर्देश आया है कि, सुरक्षा मुआयना कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि मौके पर पीएसी बल के इटावा डिस्ट्रिक्ट बार अध्यक्ष मौजूद रहे। साथ डिस्ट्रिक्ट जज साहब से भी इस संबंध में हमारी बातचीत हुई है। न्यायालय, कचहरी परिसर में सभी आने जाने वाले एंट्री पॉइंट का निरीक्षण किया गया है। स्कैनिंग बैगेज, मेटल डिटेक्टर, देखे गए है।
न्यायालय की सुरक्षा में जितने भी पुलिस कर्मी लगे हैं। उन सभी के गार्ड कमांडर से भी बात की है। डीबीए के माध्यम से अपील की गई है जिन अधिवक्ताओं के वाहनों पर स्टीकर पास नहीं लगे हैं। उनको लगवा लें क्योंकि पुलिस की जब चैकिंग होती है उस में सहयोग करें। मीडिया से भी अनुरोध किया गया है वह भी अपना वाहनों पर आइडेंटी पास लगवाएं। अपराधी कभी वकील कभी पत्रकार के वेश में घुस आते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसलिए अधिवक्ताओं, पत्रकारों, पुलिस की आइडेंटी की अधिक आवश्यकता है। एडिफिकेशन के जरिए हम चेक कर सकते हैं।
कलेक्ट्रेट परिसर में सिंगल व्यक्ति की एंट्री होगी चार पहिया वाहन की पहले चेकिंग होगी तभी उसको एंट्री दी जाएगी। डीएम और एडीएम के कार्यालय में लगे कर्मचारीयों की पहचान पत्र जारी कराने के लिए निवेदन किया है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर एक चौकी का निर्माण के लिए भी मैंने निर्देश कर दिया है। अरुण कुमार को न्यायालय चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। एडीजी महोदय और एसपी सिटी के माध्यम से जल्दी चौकी के लिए भवन के लिए भी आग्रह किया गया है।