मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जगह का अभाव होने के कारण नगर पालिका क्षेत्र में संचालित कम्युनिटी किचन अब इटावा क्लब में संचालित होगा। यह संचालन जिला प्रशासन एवं सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा किया जाएगा। एसडीएम सदर सिद्धार्थ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व असहाय लोगों ,जिनके पास खाने के लिए खाद्यान उपलब्ध नहीं है। उनके लिए भोजन जिला प्रशासन की तरफ से बने कम्युनिटी किचन से मुहैया कराया जाएगा। जिलाधिकारी जेबी सिंह के निर्देशन में ईओ आवास पर इसकी शुरुआत की गयी थी। नगर पालिका के ईओ अनिल कुमार को लंच व डिनर पैकेट बनवाने की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि वितरण की जिम्मेदारी तहसीलदार सदर एन राम के हवाले रहेगी।

जिले में अधिकांश पात्र लोगों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति राशन उपलब्ध होने के बावजूद खाने की मांग करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यह व्यवस्था केवल ऐसे असहाय लोगों के लिए है जिनको सरकारी खाद्यान्न का लाभ नहीं मिला है और उनके पास राशन कार्ड भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं, व्यक्ति अधिक से अधिक सहयोग करें। कोई भी स्वयंसेवी संस्था या व्यक्ति बिना अनुमति के कही पर भोजन वितरण न करें, जिससे भीड़ लगने की संभावना हो। सहयोग देने के लिए व नि:शुल्क खाने की आवश्कयता के लिए मो.नंबर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका 9412457844 व 9454416444- तहसीलदार सदर के नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।