Etawah News: Prisoner serving 7 years sentence under POSCO Act dies after his health deteriorates
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला जेल में सोमवार को देर रात 66 वर्षीय गणेश कुमार चतुर्वेदी पुत्र राम लखन निवासी परशुपुरा थाना बकेवर की तबीयत बिगड़ने के चलते मौत हो गई। जेल प्रशासन ने कैदी की तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे तब तक कैदी की मौत हो चुकी थी।
परिजनों के द्वारा बताया कि कैदी गणेश चतुर्वेदी 2017 में पोक्सो एक्ट में जेल भेजा गया था। जिसके डेढ़ साल बाद हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। सितम्बर 2022 में तारीख न करने के मामले में वारंट जारी होने के बाद फिर से गिरफ्तार करके जेल भेजे गए थे। जिसके बाद न्यायालय ने 15 सितम्बर 2022 को गणेश को दोषी मानते हुए 7 वर्ष की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से गणेश सजा काट रहा था।
मृतक कैदी गणेश चतुर्वेदी के भाई दिनेश ने बताया कि भाई की शादी नही हुई थी जिसके चलते वह मेरे साथ ही रहते थे। उन्हें रजिंश के तहत पड़ोसियों ने फंसा दिया था। वह हर तारीख न्यायालय में समय पर करते थे उसके बाद भी उनका वारंट जारी कर दिया गया और उनको फिर से जेल में डाल दिया। जिसके बाद न्यायालय ने उनको सात वर्ष की सजा सुना दी तब से वह जेल में थे। एक माह पूर्व उनसे मिलने गए थे। तब तक उनको कोई परेशानी बिमारी नही थी, लेकिन कल रात अचानक से जेल से फोन आया कि अस्पताल पहुंचे आपके भाई की तबीयत खराब है। जिसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था।
