Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या सुने थाना प्रभारी जेपी सिंह 

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जनपद के थाना राजेसुल्तानपुर परिसर मे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी अध्यक्षता में राजेसुलतानपुर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना।

संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण संबंधित हिदायत दी। समाधान दिवस पर 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया एक संबंधित विभाग के कर्मचारियों को देखकर तत्काल निस्तारित करने को निर्देशित किया गया। बताया कि किसी भी प्रार्थना पत्र में औपचारिकता न की जाए।बल्कि निष्पक्षता के साथ जांच की जाए और उसका निराकरण किया जाए। शासन की मंशा है कि जो भी इस कार्यक्रम में पहुंचे उनको तत्काल न्याय दिया जाए। इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी जाएगी। टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।अम्बेडकर नगर न्यूज : थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या सुने थाना प्रभारी जेपी सिंह 

इस मौके पर उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह रघुवंशी उपनिरीक्षक सुदामा यादव उपनिरीक्षक अंजनी कुमार मुंशी शैलेश कुमार गौड़ पुलिस कर्मी राजस्व कर्मी लेखपाल अमित कुमार विवेक कुमार सहित शिकायतकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स