Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ऊषा होम एप्लायंस ने “डीलर मीट” समारोह में दो अत्याधुनिक कूलर को किया लांच

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया स्थित किशन होटल के सभागार में उषा होम एप्लायंस का “डीलर मीट” का कार्यक्रम रविवार को संध्या आयोजित की गई। जो कि नरकटियागंज के अधिकृत वितरक बरनवाल कम्युनिकेशन के हेमंत कुमार के द्वारा व्यवस्थित की गई। जिसमें पश्चिम चम्पारण के बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और रामनगर क्षेत्र के सभी उषा कंपनी के डीलर और बिक्रेता शामिल हुए।

डीलर मीट में कंपनी के रीजनल मैनेजर रेगी ओस्टा, ब्रांच मैनेजर आलोक कुमार और एरिया मैनेजर अभिजीत कुमार बतौर मुख्य अतिथि और कंपनी प्रोडक्ट की गुणवत्ता और शिकायतों के प्रति कंपनी की जागरूकता से उपस्थित डीलरों को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर मुख्य अतिथियों और मुख्य डीलरों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुरू किया गया।

उसके पश्चात कंपनी के रीजनल मैनेजर रेगी ओस्टा ने उषा कंपनी की विशेषता और गुणवत्ता पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है इसलिए कंपनी आपलोगों के स साथ विशेष तैयारी के साथ बाजार और ग्राहकों तक अपनी पूरी पहुंच बनाना चाहती है, जिसके लिए आप सभी को कंपनी के कूलरों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसको लेकर कंपनी के रीजनल मैनेजर ने अपने कंपनी के सभी कूलरों के एक एक माॅडल के गुणवता और विशेषताओं को प्रोजेक्टर से दिखाकर बतलाया। साथ ही आफर सेल एंड सर्विस पर कंपनी की जवाबदेह जिम्मेदारियों की भी चर्चा करते हुए अच्छी व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने उषा कंपनी के कूलरों की 44 माॅडल जो कि 12 लिटर से शुरू होकर 100 लिटर तक की क्षमता वाले हैं कि विस्तृत जानकारी देते हुए आगामी वर्ष में कंपनी का एक बड़ा बाजार में आने और हर एक ग्राहकों तक पहुंचने की अपनी योजनाओं से अवगत कराया।Bihar News ऊषा होम एप्लायंस ने "डीलर मीट" समारोह में दो अत्याधुनिक कूलर को किया लांच

इस दरम्यान उन्होंने उषा कूलर के दो नए माॅडल Racer 65 लिटर, 80 लिटर व 95 लिटर और RD 50 लिटर व 70 लिटर को लांच भी किया। लांच करते हुए बताया कि कंपनी के सारे कूलर हाॅनी काॅब्स पैड और कूलर पम्प मोटर 2 साल की वारंटी के साथ है। साथ ही उषा कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट 100 प्रतिशत काॅपर से ही बना हुआ है। अपनी गुणवत्ता के कारण पिछले वर्ष हमारी 1 करोड़ टर्नओवर थी जिसे आगामी वर्ष में 2 करोड़ के लक्ष्य आप सभी के सपोर्ट से पूरा करना है।

कंपनी के ब्रांच मैनेजर आलोक कुमार ने डीलरों का उत्साह बढ़ाते हुए तीन डीलरों को अच्छी बिक्री किए जाने को लेकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी डीलरों और बिक्रेताओं को उपहार भी दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी के नाम से आज के समय हर घर वाकिफ हो चुका है और इसके प्रोड्क्ट क्वालिटी से भी सभी अवगत हैं। जिसे हम बरकरार रखने की कोशिश करते हुए निश्चित तौर पर अच्छी सर्विस और गुणवत्ता के सहारे एक अच्छा बाजार बनाएंगे। आने वाले समय में सभी कंपनियों की तुलना में हमारी कंपनी ग्राहकों में ज्यादा पसंदीदा बन जाएगी। जिसमें आप सभी डीलर का सहयोग ग्राहकों तक पहुंचने के लिए चाहिए। उन्होंने बताया कि आयरन, जूसर, मिक्सी, माइक्रोवोवन, टोस्टर, गैस चुल्हा, और कूलर की विस्तृत श्रृंखला की उषा के प्रोड्क्ट को हर घर आपके सहयोग से पहुंचाएंगे।Bihar News ऊषा होम एप्लायंस ने "डीलर मीट" समारोह में दो अत्याधुनिक कूलर को किया लांच

कार्यक्रम के समापन के साथ ही सभी डीलरों के लिए रंगारंग मनोरंजन कार्यक्रम और स्वादिष्ट भोजन का भी आयोजन रहा जिसका सबने जमकर लुत्फ़ उठाया और कंपनी पर अपना विश्वास जताया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स