Breaking Newsबिहार

Bihar News–बरांटी ओपी थाना का स्थान परिवर्तन कर बिदुपुर बाजार के बॉर्डर पर ले जाने के बिरोध मे कैडिल मार्च निकाला गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी थाना को बिदुपुर बाजार बोर्डर पर ले जाने के बिरोध मे आज संध्या मे सात पंचायतों के प्रतिनिधि एवं बिदुपुर स्टेशन के व्यवसायिक ने कैडिल मार्च निकालकर बिरोध प्रदर्शन किया।सातो पंचायत के प्रतिनिधि एवं व्यवसायी वर्ग के लोगो का कहना है कि अगर यहा से बरांटी ओपी थाना कही जाता है तो यहाँ के व्यवसायी वर्गो मे भयभीत महशूस करेगे।इसलिए बिदुपुर स्टेशन के अगल बगल मे ही सरकार थाना के लिए की तलाश कर के थाना बनाया जाएं।बिदुपुर स्टेशन से बरांटी ओपी थाना को जाने से सात पंचायतों के लोगो को काफी कठिनाई यो का सामना करना पड़ेगा।क्योंकि जहां बरांटी ओपी थाना का जमीन मुहैया किया गया है।वह चार किलोमीटर दूर पर है।सभी पंचायतों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय व्यवसायी का कहना है कि वहा पर थाना सुरक्षित रहेगा कि नही यह कहा नही जा सकता है।Bihar News--बरांटी ओपी थाना का स्थान परिवर्तन कर बिदुपुर बाजार के बॉर्डर पर ले जाने के बिरोध मे कैडिल मार्च निकाला गया

भाकपा के प्रदेश सचिव विशेसर प्रसाद यादव का कहना है पुलिस भी मेरा भाई है परिवार का सदस्य है।इसलिए मै सरकार से मांग करूंगा कि बरांटी ओपी थाना को बिदुपुर स्टेशन के इद्र गिद्र मे जमीन की तलास कर ओपी को बनाया जाएं।ताकि फरियादी और व्यवसायी वर्ग भयमुक्त रहे।पूर्व मुखियां सुरेश राय,पूर्व मुखियां अर्जुन राय,पूर्व मुखियां चंदेश्वर साह एवं आम नागरिक का कहना है कि हमलोग कल दिनांक15/03/2023 को वैशाली प्रशासन और समाहर्ता, के कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करूंगा।और डिएम साहब और एसपी साहब को ज्ञापन सौपुगा।इसलिए आज शाम मे हम सभी प्रतिनिधि एवं व्यवसायी वर्ग मिलकर कैडिल मार्च निकाला हूं।इस पर हमलोग सरकार एवं वरीय पदाधिकारियों से लड़ाई जारी रहेगा।जबतक कि मेरा मांग पुरा नही होता।भाकपा के प्रदेश सचिव विशेसर प्रसाद का यह भी वक्तव्य है कि लोकतंत्र मे अपनी समस्या का सरकार से मांग करने का अधिकार है।इसलिए हमलोग शांतिपूर्ण कल हाजीपुर जाकर डीएम साहब और एसपी साहब से मांग करूंगा कि बरांटी ओपी थाना का समस्य का हल किया जाएऔBihar News--बरांटी ओपी थाना का स्थान परिवर्तन कर बिदुपुर बाजार के बॉर्डर पर ले जाने के बिरोध मे कैडिल मार्च निकाला गया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स