Etawah News: SSP said in the Peace Committee meeting, celebrate the festival with mutual love and harmony
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगामी होली और शब्बे बारात के त्योहार को देखते हुए पुलिस लाइन में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अगुवाई में किया गया।
पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने सभी धर्म के लोगो से सभी त्योहारों को आपस मे मिल जुल कर शांतिपूर्ण ठंग से मनाने की अपील की है। अधिकारियों ने त्योहारों को लेकर आम लोगो की समस्याओं को समय से निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
बैठक में एसडीएम जय प्रकाश, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ,सिटी मजिस्ट्रेट अरुण गोंड,एसडीएम विक्रम राघव,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, सैफई सीओ नागेंद्र चौबे,भरथना सीओ विवेक जावला,चकरनगर सीओ राकेश वशिष्ठ,समेत सभी सीओ और एसडीएम के अलावा सभी थाना प्रभारी और बिजली विभाग,नगर पालिका समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल मौजूद रहे। बैठक में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के गणमान्य और आम लोग शामिल मौजूद रहे।

