Etawah News: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 बाइक समेत चार गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना क्षेत्र इकदिल पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक और मोबाइल चोर गिरोह को मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा। जिसमे चार बदमाश को इकदिल क्षेत्र के कल्याणपुर तिराहा पर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दो मोबाइल बरामद किए गए। उनके बारे में पूछताछ के दौरान आरोपियों मोबाइल चोरी होने की बात स्वीकार की है। आरोपियों की निशानदेही पर 6 चोरी की मोटर साइकिल, 9 एंड्रॉयड और 2 कीपैड फोन बरामद हुए है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि इकदिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल सवार चार युवकों पूछताछ की गई। उनसे पूछताछ में सामने आया कि यह मोबाइल और बाइक चोरी करके ईट भट्ठे के लोगों को बेचते थे। इनका एक साथी फरार है। उसको भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
पकड़े गए आशीष, अंकित, अभिषेक, और एक नाबालिग को पुलिस जेल भेज रही है। इकदिल पुलिस को इनाम के तौर पर दस हजार देने की घोषणा की है।