Etawah News: फर्जी हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी
लीगल कागज ना दिखा पाने पर किया सील

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जनपद में फर्जी हॉस्पिटलों पर कार्यवाही के क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने कस्बा इकदिल के मां मालती देवी हॉस्पिटल पर छापा मारा। हॉस्पिटल पर छापा मारते ही वहाँ उपस्थित स्टाफ में भगदड़ मच गई और डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भाग खड़े हुए। जनपद में जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं फर्जी हॉस्पिटल पहले से ही जिला प्रशाशन के निशाने पर थे। जिला प्रशाशन का फर्जी अस्पतालों के खिलाफ छापामार अभियान जारी रहने से यहाँ चल रहे अन्य फर्जी हॉस्पिटल के संचालक भी खबर मिलते ही हॉस्पिटल में ताला लगाकर भाग निकले।
डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव ने हॉस्पिटल को सील करके आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि मां मालती देवी हॉस्पिटल पर आज छापा मार कार्यवाही की गई और इस हॉस्पिटल का स्वास्थ्य विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन न होने के कारण ये फर्जी रूप से चलता हुआ पाया गया, तथा कोई भी लीगल कागज हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा नहीं दिखा पाए इसलिए इसको तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। उंन्होने बताया कि फर्जी अस्पतालों के खिलाफ ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।