इटावाउतरप्रदेशदेशपर्यटन

कोरोना कहर : तेजस एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें 31 मार्च तक निरस्त

संवाददाता दिलीप कुमार : कोरोना का कहर अब ट्रेनों पर भी दिखाई देने लगा है। संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर रेल प्रशासन ट्रेनों को निरस्त कर रहा है। कुछ ट्रेनें यात्री न मिलने के कारण निरस्त की जा रही हैं। बुधवार को कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस और महाकाल के साथ पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच जोड़ी ट्रेनों के संचालन निरस्त कर दिया।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली तेजस और वाराणसी से इंदौर के बीच चलाई जा रही महाकाल एक्सप्रेस गुरुवार से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों ही ट्रेनों से भारी भीड़ रवाना हो रही है। कोरोना के संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी उनके टिकट का पूरा पैसा उनके खाते में भेजा जा रहा है।

आज से ये पांच जोड़ी ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी 19 से 31 मार्च तक

गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक

लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक

आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 25 मार्च से एक अप्रैल तक ।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स