कोरोना कहर: CSJM विश्वविद्यालय कानपुर में मूल्यांकन से पहले सभी अध्यापको को किया सेनिटाइजर वितरित
संवाददाता संजय कुमार : कानपुर विश्वविद्यालय में चल रहे मूल्यांकन कार्य के शुरू होने से पहले सभी अध्यापको को कोरोना वायरस के कहर से बचाव के लिए वितरित किये गए मास्क और सैनिटाइजर तथा प्रत्येक शिक्षको के मध्य एक मीटर के अंतराल को भी ध्यान में रखा गया।
कानपुर विश्विद्यालय में मूल्यांकन कक्ष में चल रहे मूल्यांकन कार्य मे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलमा गुप्ता ने बताया कि हमने सभी शिक्षकों की स्वछता एवं बचाव को मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाया गया है।
जैसा कि विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षायें पहले ही कोरोना वायरस के चले स्थगित कर दी गयी है परंतु अभी मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
मूल्यांकन में किये गए है बदलाव :
अब आधे की जगह मिलेगा पूरा एक अंक, इस वर्ष से परीक्षा के मूल्यांकन में बदलाव किया गया है, इसका छात्रों को लाभ मिलेगा। बदली हुई मूल्यांकन प्रणाली में शिक्षक छात्रों को सिर्फ पूर्णांक में ही अंक दे सकेंगे। जबकि अभी तक आधा अंक भी दिया जाता था, इससे छात्रों को आधे अंक का लाभ मिलेगा। शिक्षक को कुल अंक में पूर्णांक भरना है मतलब साढ़े 12 अंक होंगे तो उसे 13 अंक देना पड़ेगा। कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष डॉ. बीडी पांडेय ने कहा कि नए नियमानुसार अब आधे अंक को खत्म कर दिया गया है।
मूल्यांकन शीट पर नहीं है आधे अंक का कॉलम :
इस वर्ष पहली बार शिक्षक को मूल्यांकन के बाद कुल अंक का गोले भरने होंगे। इसमें 0 से लेकर 9 तक अंक लिखे होंगे। मतलब आधा अंक भरने का कोई कॉलम नहीं है। ऐसे में शिक्षकों को पूर्णांक अंक ही देने होंगे।
परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। 58 प्रश्नपत्रों की बहुविकल्पिक प्रश्न की परीक्षा ओएमआर शीट पर होती है। इसका मूल्यांकन शिक्षक नहीं करते हैं। शेष विषयों के प्रश्नों को उत्तरपुस्तिकाओं पर ही हल करना होता है। इसका मूल्यांकन शिक्षक करते हैं।
आधा नंबर कटना भी संभव :
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों को कॉपी जांचने के बाद प्रथम पृष्ठ पर सभी प्रश्नों के अंक लिखने होंगे। इसके बाद सभी भाग का कुल अंक गोले में भरने होंगे। मतलब प्रश्नों में आधे अंक दे सकते हैं लेकिन प्रश्नों का कुल अंक पूर्णांक में ही होना चाहिए। मतलब साढ़े दस अंक होने पर शिक्षक को 11 अंक भरने होंगे।