रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ
तहसील लालगंज में आज मनीष रंजन जी के द्वारा डॉ भीम राव अम्बेडकर उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का हुआ ।

आयोजन इस समय को देखते हुए एक अध्ययन का श्रोत जों लोग अपने घर पर रह कर मोबाइल के माध्यम से पुस्तक की आश्यकता नहीं होगी आपको मोबाइल के माध्यम से पुस्तक की जानकारी मिल जाएगी ।

जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरन बाला चौधरी (राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि (एच आर आजाद उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ) अध्यक्षता कर रहे मा.आचार्य राजेश चन्द्रा अध्यक्ष समन्वय सेवा संस्थान भारत, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा शिक्षिका उपाध्यक्ष श्रीमती ममता कुमारी संचालक आलोक रंजन संपादक सन्त लाल शिक्षक शीतला प्रसाद श्रीमती सिरजा देवी संयोजक मनीष रंजन सह संयोजक धीरेन्द्र कुमार सौरभ ,सचिव ओम प्रकाश सरोज मार्गदर्शक बी.के.प्रसाद उपजिलाधिारी प्रतापगढ, राकेश कनौजिया इन लोगो के दिशनिर्देशों के देख रेख़ में संचालन किया जाएगा ।

शिक्षक सी पी राव, मनोज गौतम सम्यक एनजीओ,अर्जुन प्रसाद, शक्ति प्रकाश अजीत मौर्य,अमृत लाल गौतम,साहेब लाल कनौजिया, आलोक कुशवाहा बहुत से शिक्षक व क्षेत्र के समाज सेबी उपस्थित रहे l