Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश
ताज के पूर्वी गेट पर गन्दिगी का अम्बार पर्यटक बदबू से परेशान

प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
ताज महल के पूर्वी गेट पर उफनते नाले एवं नगर निगम के कूड़े घर से पर्यटक, स्थानीय लोग दुकानदार, ताजगहल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी एवं राहगीर बदबू से परेशान हैं।
नगर निगम के कूड़े घर से चौबीस घंटे बदबू आती रहती है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कई बार शिकायत कर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
नगर निगम के अधिकारी ‘स्मार्ट सिटी का काम है‘ बोलकर पल्ला झाड़ लेते हैं और स्मार्ट सिटी वाले नगर निगम का। वैसे तो आगरा के मेयर नवीन जैन नारा देते हैं, “क्लीन आगरा, ग्रीन आगरा, नवीन आगरा” देश आज़ादी का 75वाँ अमृत महोत्सव मना रहा है , लेकिन देश विदेश के पर्यटक ताज महल के पूर्वी गेट से बदबू और गंदगी की यादें लेकर जा रहे हैं।