ब्यूरो संवाददाता
इटावा: अपना दल को चुनाव आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिलने पर पार्टी के नेताओ लडडूओं का वितरण किया। अपना दल एस के क० राष्ट्रीय सचिव हरीशंकर पटेल और जिलाध्यक्ष विकास शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सबकी नेता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री बहन श्रीमती अनुप्रिया पटेल के कुशल नेतृत्व और पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की दूरदर्शिता ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। बस स्टेड तिराहे पर ढोल नगाडों की थाप पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नाच नाच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।