Etawah News: राजस्थान का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: रविवार को चेकिंग के दौरान मुरौंग तिराहे से पछायगांव थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी राजस्थान के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस पर एक डीबीबीएल-2 बंदूक व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। जिस पर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पछायगांव थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि रविवार को चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि उदी-वाह रोड पर कोरी कुंआ के पास एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ खड़ा है। इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागने लगा। जिसे बलप्रयोग कर घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम उदयभान निवासी मरौली थाना कोतवाली जिला धौलपुर राजस्थान बताया। जिसके कब्जे से एक डीबीबीएल एफ-एम बंदूक व पांच जिंदा कारतूस व आधार कार्ड बरामद हुआ। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से जब बंदूक के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बंदूक उसने पांच हजार रुपए में राजस्थान में दो लोगों से खरीदी थी। उसकी हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि उस पर आगरा के इतरादतनगर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। जिसमें उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।