Etawah News: Hoardings flouting the code of conduct, 17 hoardings allowed by the returning officer
संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां मनमाने तरीके से पूरे नगर में लगे हुए हैं पार्टी विशेष के तमाम होर्डिंग्स, अधिकारी बने हुए हैं अंजान, जसवंतनगर में जगह जगह विभिन्न क्षेत्रो पर लगी होर्डिंग। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद तहसील जसवंतनगर के मुख्यालय गेट, हाईवे व कचौरा बाईपास पर लगे पार्टी विशेष के तमाम होर्डिंग्स से अधिकारी अनजान बने हुए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगाई गई आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कमर कसे हुए है, जबकि दूसरी ओर यहां खुलेआम एक पार्टी विशेष के बड़े-बड़े होर्डिंग तहसील मुख्यालय के गेट से शुरू होकर हाईवे पर कई जगह तथा कचौरा बाईपास के शुरू व आखिर में नहर पुल के निकट मतदाताओं को लुभाने के लिए लगाए गए हैं।
आदर्श आचार संहिता के अनुसार मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह के लगाए गए होर्डिंग्स हटाए जाने थे। इसके बावजूद यह होर्डिंग्स अब तक क्यों लगे हुए हैं? यह स्थानीय प्रशासन पर एक सवालिया निशान है। इस बारे में एक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताई और अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। बाद में अपने अधीनस्थों से जानकारी प्राप्त करने की बात कही है।
क्षेत्रीय लेखपाल मनीष दुबे ने रिटर्निंग ऑफिसर का हवाला दिया
नगर क्षेत्र में लगे एक पार्टी के होर्डिंग्स के मामले में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 17 होर्डिंग्स की अनुमति होने की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल मनीष दुबे ने दी है। उन्होंने देर शाम इस आशय की सूचना देते हुए बताया कि सिर्फ 17 विभिन्न स्थानों पर रिटर्निंग ऑफिसर की अनुमति से उस पार्टी के द्वारा होर्डिंग लगवाए गए हैं। जिनमें सराय भूपत फाटक, मलाजनी, मलाजनी चौराहा, छिमारा रोड, बस स्टैंड चौराहा, सैफई रोड, नहर का पुल, नहर पुल मैन मार्केट, लुधुपुरा चौराहा, सेंट पीटर्स स्कूल के सामने, ब्लॉक के सामने, नगर पालिका की दीवार शामिल हैं।