संभल न्यूज़: गांव और मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों से वोट करने की अपील की

भूपेंद्र सिंह संवाददाता
सम्भल। सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी हाजी शक़ील अहमद ने गुरुवार की सुबह से ही बहजोई रोड स्थित अपने कार्यालय में चुनावी रणनीति बनाने में जुटे रहे। कभी कुछ खास लोगों से सलाह में व्यस्त हो जाते तो कभी कार्यकर्ताओं से बीच व्यवस्थाओं पर बात करते। इस सबके बाद दोपहर 1 बजे उनकी गाड़ियों का काफिला अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र मुकर्रबपुर पहुंचा तो समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब दो दिन मिनट तक पूरा माहौल जय भीम-जय भीम के नारों से गूंजता रहा।
हाजी शक़ील अहमद क़ुरैशी से गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले एक चबूतरे पर बैठे बुजुर्ग ओम सिह का आशीर्वाद लिया। ओम सिंह ने इसी दौरान हाजी शक़ील अहमद को क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने जवाब दिया कि एक बार विधायक बना दीजिए, पूरे विधानसभा क्षेत्र को समस्या मुक्त कर दूंगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र में न जलभराव की समस्या रहेगी और न ही शिक्षा की। वह सपा के विधायक की तरह स्वागत द्वार बनाने पर फिजूलखर्ची नहीं करेंगी, बल्कि गरीबों के कल्याण पर पैसा लगाएंगे। यहां से आगे बढ़ने पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर इनका स्वागत किया। इस बाद पोटा में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा बसपा की सरकार आ रही हैं। घर-घर जाकर जनंसपर्क किया और विकास के लिए वोट मांगे। शहर के कई मोहल्लों में घर-घर जाकर वोट मांगे। चमन सराय, मियां सराय, ठेर पर भी जनंसपर्क कर वोट करने की अपील। देर रात वह इन्हीं मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों से वोट करने की अपील करती हैं।
जनंसपर्क के दौरान इन्होंने जनता के सामने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समय की प्रशासनिक व्यवस्था व वंचित- पिछड़ों के लिए हुए विकास कार्यों का खूब गुणगान किया और एक बार पुन बसपा को मौका देने की अपील की।