मेरठ न्यूज: निर्दलीय प्रत्याशी दीपक सैनी पर चुनाव ना लड़ने का बनाया दवाब।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र से दीपक सैनी पुत्र हरिओम सैनी मैं इस वर्ष कैंट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हूं। जो की मेरा संवैधानिक रूप से मेरा मूल अधिकार है। परंतु कुछ शरारती तत्वों के द्वारा मेरे ऊपर चुनाव ना लड़ने का दवाब बनाया जा रहा है। जिसमें सोशल मीडिया अकाउंट पर मुझे तरह तरह के आरोप लगाकर मानसिक रूप से और धमकी दी जा रही थी। कल मैं अपने व्यावसायिक कार्यालय पर भगवती कॉम्प्लेक्स गांधीनगर में था।
तभी कॉम्प्लेक्स के अंदर विपिन शर्मा निवासी कैलाशपुरी जो की पूर्व से ही मुझे धमकी दे रहा था। और मारपीट करने की धमकी भी दे रहा था। वह आया और मेरे साथ मारपीट की ओर चुनाव में बैठ जाने के लिए बोला। यदि आगे चुनाव लडा तो जान से मार दुगा। कह कर वहा से भाग गया।जिसकी एक तहरीर थाना नौचंदी को दी गई है। लेकिन वह रसूखदार होने के कारण विपिन शर्मा और उसके साथियों पर कोई करवाई नही हुई।
मेरे चीफ एजेंट सुमित शर्मा एडवोकेट के मोबाइल पर मिस्ड कॉल आई। उस पर कॉल करने पर विपिन शर्मा का साथी जिसका नाम आशीष सिंह निवासी गांधी नगर है। उसने दीपक सैनी को चुनाव में क्यों खड़ा किया। आशीष सिंह ने कॉल करके यह भी कहा की आपने चौकी इंचार्ज को भी पैसे देकर खरीद लिया है। और मुझे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी है। अतः श्रीमान जी निवेदन है की संबंधित दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। और मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।