कस्बा बाह में आज एंग्री यूथ एन जी ओ और व्यापार मंडल के तत्वाधान में गाँधी चबूतरे पर पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
संवाददाता सुशील चंद्र : कस्बा बाह में आज एंग्री यूथ एन जी ओ और व्यापार मंडल के तत्वाधान में गाँधी चबूतरे पर पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें एंग्री यूथ एन जी ओ के संचालक वसीम पठान और व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने कैंडिल जलाकर शहीदों को
श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि के पश्चात उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया।तत्पश्चात भारत माता की जय,इंकलाब जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, देश के अमर शहीद जिंदाबाद जैसे नारे गूंजने लगे।श्रद्धांजलि सभा में वसीम पठान,महेंद्र भदौरिया, शाहबाज पठान,विनय यादव,रमाकांत मिश्रा,पुलकित भदौरिया आदि उपस्थित रहे।वहीं दूसरी ओर बाह के मैन चौराहे पर
व्हाइट वॉलंटियर्स संस्था द्वारा भी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें व्हाइट वॉलंटियर्स के घनश्याम भारतीय के नेतृत्व में लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला।श्रद्धांजलि सभा में घनश्याम भारतीय,सुशील भदौरिया, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।