Meerut News: Illegal arms factory busted, five accused arrested.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा विधान सभा चुनाव 2022 को शान्ति पूर्वक कराये जाने के सम्बन्ध मे थाना लिसाडी गेट व एसटीएफ की सयुंक्त टीम द्वारा मुखबिर/सर्विलांस की सूचना पर राशिद उर्फ कामिल पुत्र नन्नू निवासी 176 मियां मौहम्मद नगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष हाल पता शौकीन गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ, सलमान पुत्र रहीस निवासी मकान नंबर केजी 33 काशी राम कालोनी थाना खरखौदा मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष को राशिद उर्फ कामिल के अर्ध निर्मित मकान शौकीन गार्डन से आज गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से निर्मित/अर्धनिर्मित पिस्टल/तमंचे, बनाने के उपकरण, ग्राईंडर आदि बरामद हुआ है। अभियुक्त गण पिस्टल/तमंचो को तैयार कर बिलाल पुत्र वकार अहमद निवासी समर कालोनी पाकीजा होटल के पीछे थाना लिसाडी गेट मेरठ के माध्यम से बेचने का काम करते है। फरार अभियुक्त
बिलाल पुत्र वकार अहमद निवासी समर कालोनी पाकीजा होटल के पीछे थाना लिसाडी गेट मेरठ।
पूछताछ का विवरण अभियुक्त राशिद उर्फ कामिल ने पूछताछ मे बताया कि उसका अर्धनिर्मित मकान शौकीन गार्डन में है जिसे उसने अवैध हथियार बनाने के लिये बनाया है । सुनसान एरिया होने के कारण ज्यादा लोगों का आना जाना नही होता हैं । उस फैक्ट्री में सलमान काम करता हैं जो इसका मित्र भी है तमंचा व पिस्टल बनाते है तथा रिपेयर भी करते हैं, बने व रिपेयर पिस्टल/तमंचे बिलाल के माध्यम से सप्लाई किये जाते हैं । एक पिस्टल 35 हजार की तथा तमंचा 2500/- रुपये का बिक जाता हैं । बिलाल का भाई आस मौहम्मद भी यह काम अपने दूसरे साथियों के साथ करता था, जो अभी कुछ दिन पहले थाना लिसाडी गेट से जेल गया था। बरामदगी का विवरणः- 07 पिस्टल 02 पूर्ण निर्मित व 05 अधनिर्मित देशी 32 बोर, 07 तमंचे 315 बोर देशी ,04 तमंचे 12 बोर देशी, 06 मैगजीन अधनिर्मित, 04 मैंगजीन स्प्रिंग छोटी बडी, 08 रॉड स्प्रिंग छोटी बडी, 45 मैंगजीन प्लेट अधनिर्मित, 02 मैंगजीन ड़ाई, 47 मैगजीन बट पूर्ण निर्मित, 08 नाल बनी हुयी, 03 ग्राईंडर रेगमाल बडे, 02 डब्बी नेम डाई, 01 चश्मा वैल्डिंग वाला, 01 छैनी बडी, 17 डाई छोटी व बडी, 01 बांक छोटी, 01 ग्राईंडर मोटर मशीन बडी, 11 रेती छोटी व बडी, 05 आरी व ब्लेड छोटे व बडे, 01 हथौडी छोटी, 03 पैंचकस छोटे व बडे, 01 प्लास बडा, 09 फायरिंग रॉड (पिन), 09 छोटी व बडी, 03 लकड़ी की चाप छोटी व बडी, 50 स्टीकर बट वाले, 01 ड्रिल मशीन छोटी, 06 ड्रिल मशीन बर्मे छोटे व बडे, 04 जिन्दा कारतूस 32 बोर अभियुक्त राशिद से बरामद), 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर (अभियुक्त सलमान से बरामद)
थाना रेलवे रोड मेरठ पुलिस एवं स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्त को अवैध शस्त्र एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण थाना रेलवे रोड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मौहल्ला मछेरान में एक खण्डहर मकान में कुछ लोग अवैध असलाह बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया, जिसके क्रम में स्वॉट टीम एवं थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए। तीन व्यक्तियों को शस्त्र बने, अर्धबने सहित एवं शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सगीर पुत्र जमील निवासी कैला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद, आफताफ पुत्र जमील निवासी कैला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद, आसकीन पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी रांगढ की चौपाल थाना कोतवाली मेरठ।
बरामदगी का विवरण 02 पिस्टल देशी 32 बोर, मैगजीन नवनिर्मित तैयार, 01 पिस्टल देशी 30 बोर अधबना, 01 पिस्टल देशी 32 बोर अर्धबना, दो अदद मैग्जीन नवनिर्मित अधबनी, 05 तमंचे 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, एक कारतूस जिन्दा 12 बोर, 01 स्लाईड पिस्टल 30 बोर, 01 बैरल 30 बोर पिस्टल, 13 छोटी बडी रेती व 05 पैचकस छोटे व बडे, 02 प्लास व 03 छोटी बडी हथौडी, 01 ड्रील मशीन, 10 छोटे बडे ड्रिल मशीन के बर्मे, 01 आरी ब्लैड, 01 वर्नियर आटोमेटीक व 01 लोहे की छैनी, 01 आयरन, 01 बाईस (लकडी का स्टैंड), 01 कार्टेज जिन्दा 30 बोर, 01 कार्टेज जिन्दा 32 बोर, लाल रंग का कापर तार।