संवाददाता: मनीष गुप्ता
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा थाना फलावदा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी मेरठ ने गांव की जनता से चुनाव शांति पूर्ण कराने की अपील की। उन्होंने कहा की चुनाव के गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कोई भी ऐसी गलती ना करें। जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार करना पड़े।
गांव के लोगो को यह भी कहा कि यदि आप लोगो कोई भी चुनाव के दौरान गलत तरीके से काम करता दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। एसएसपी मेरठ द्वारा उस क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिए की अपने क्षेत्र में चेकिंग कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तुरंत करे। चुनाव के दौरान पोलिग बूथ पर कोई भी समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए।