Etawah News: Woman scorched by fire dies during treatment
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: वैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव बोराइन में एक सप्ताह पहले सर्दी से बचने के लिये घर पर अलाव तापते समय आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान बीती रात सैफई मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। वैदपुरा पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया।
गांव बोराइन के रहने वाले गिरेन्द्र की 40 वर्षीय पत्नी चंद्रव देवी घर का काम-काज निपटाने के बाद 15 जनवरी की रात करीब 7 बजे तसला में लकड़ी रखकर आग जलाकर ताप रही थी। इसी बीच असावधानीवश उनके कपड़े में आग पकड़ लेने से जब तक वह कुछ समझ पातीं, आग की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस जाने से घायल हो गई थी।
आनन-फानन में परिजन उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल इटावा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने चंद्रव देवी को सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहाँ पर इलाज के दौरान सोमबार सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गयी। वैदपुरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले किया। शव गांव में पहुंचने पर परिवार के सदस्यों के रोने-बिलखने से पूरे गांव में मातम पसर गया।