Meerut News: District Magistrate and SSP inspected TET exam centers.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में जिलाधिकारी मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पिछली बार जब परीक्षा होनी थी। तो पता चला की पेपर लीक हो गया। जिस कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा। क्योंकि कई महीनो से छात्र इस परीक्षा की तैयारी करने में लगे हुए थे।
जिन छात्रों ने इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात मेहनत की। और कई कई महीनो तक कोचिंग संस्थान में जाकर तैयारी करते हैं। और बच्चे इस परीक्षा को देने के लिए दूर दूर से आते है। जिसके लिए कुछ छात्रों को तो एक एक दिन पहले अपने घर से निकलना पड़ता है। जिनमे छात्र और छात्राएं दोनो शामिल होते हैं। उनकी यह मेहनत बिलकुल बेकार हो गई। क्योंकि परीक्षा के दिन ही पेपर लीक की सूचना मिली। और परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। और सभी छात्र छात्राओं को मायूस होकर अपने घर वापिस लौटना पड़ा।