Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: बसपा ने इटावा सदर से मनोज उपाध्याय को बनाया प्रत्याशी

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सदर विधानसभा 200 से राजनीतिक दलों में बसपा ने सबसे पहले अपना उम्मीदवार घोषित कर सभी दलोंको सकते में डालदिया है। बसपा ने ब्राह्मण चेहरे पर जताया भरोसा एडवोकेट मनोज उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी मनोज उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि ब्राह्मण सर्व समाज का 100 प्रतिशत वोट बसपा को मिलना तय, बहन मायावती ने जीत का दिया आशीर्वाद।
इटावा में बसपा की सीधी टक्कर भाजपा से, स्वामी प्रसाद मौर्य को स्वार्थ और धोखे की राजनीति करने वाला बताया, इस मौके पर पूर्व बसपा ज़िलाध्यक्ष शीलू दोहरे, सुरजन सिंह जाटव, वरिष्ठ बसपा नेता निज़ाम अहमद आदि मौजूद रहे।