Etawah News: Now no poor will sleep hungry in the city: Naib Tehsildar
संवाददाता महेश कुमार
इटावा: सामाजिक एवं मानव सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिए अनिश्चितकालीन के लिए चल रही माँ अन्नपूर्णा भोजनालय में तहसील सदर से नायब तहसीलदार तारा शुक्ला ने अपने पिता रविचंद्र शुक्ला के साथ भोजनालय में आज के भोजन को अपने हाथ से परोस कर करवाई शुरुआत।

उन्होंने संस्था के संस्थापक/ प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) के भोजनालय खोलने के निर्णय को बताया सराहनीय और जमकर की प्रशंसा, कहा कि इटावा शहर में अब कोई भी गरीब भूखा नही सोयेगा। भोजनालय में संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन, देवेन्द्र वर्मा, अभिषेक वर्मा (रॉबी) व अन्य लोग रहे मौजूद।