Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
अम्बेडकर नगर न्यूजः साहित्यकार कवि उदयराज मिश्र के काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर में कार्यरत शिक्षक और स्तम्भकार उदयराज मिश्र के साझा काव्य संग्रह”मनभावों की दिव्य रोशनी” का आज समारोहपूर्वक विमोचन हुआ।विमोचन माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कपिलदेव उपाध्याय व सुल्तानपुर जिले के जिलामन्त्री अरुण सिंह तथा उमेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
गौरतलब है कि इस अवसर पर जिले के संत कबीर इंटर कॉलेज,सैदापुर में आयोजित समारोह में पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया।इस मौके पर काव्य संग्रह के विमोचन पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ तारा वर्मा,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,सतीश पांडेय, मेवालाल त्यागी,डॉ विनय कुमार सहित जिलभर के शिक्षकों ने हर्ष का इजहार किया है।