संवाददाता महेश कुमार
इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं पुलिस बल को दौड़ भी कराई। इस दौरान एसएसपी द्वारा परेड एवं पीआरवी वाहनों का निरीक्षण भी किया गया ।

पुलिस लाइन परिसर का भी समय निकालकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली जिनको जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए तैनात आरआई को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

एसएसपी इटावा ने इसके बाद डायल यूपी 112 PRV वाहनों का निरीक्षण किया ,निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों को नियमानुसार वर्दी में रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन करने व जनता के साथ मधुर व्यवहार स्थापित करने का निर्देश दिया। आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिले में ड्रोन के द्वारा निगरानी रखने के बारे में संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य को सुचारू रूप से किये जाने को कहा ।