संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था ‘अनुराग’ के सक्रिय वरीय सदस्य चन्द्रिका राम को भारतीय दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली द्वारा ‘बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान- 2021’ हेतु चयन पर संस्था सदस्यों ने महाराजा पुस्तकालय, बेतिया में बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के संरक्षक पं. चतुर्भुज मिश्र व प्रवक्ता डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि अकादमी की राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति ने श्री राम को दलितोत्थान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट साहित्यिक व सामाजिक योगदान के लिए इस सम्मान के लिए अकादमी द्वारा चयन किया गया है। इन्हें 11-12 दिसंबर 2021 को दिल्ली में आयोजित 37वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
मौके पर उपस्थित विजय नाथ तिवारी, डॉ. दिवाकर राय, श्याम कुमार, जयकिशोर जय, नवल प्रसाद, शालिनी रंजन आदि कवि-साहित्यकारों ने श्री राम को एक सजग साहित्यकार एवं सामाजिक रुप से सक्रिय भी बताया। सभी सदस्यों ने श्री राम को अंगवस्त्र एवं फूलमाला प्रदान कर इस सम्मान के लिए बहुत बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।