Meerut News: Robbery exposed in Kharkhoda area.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
वादी मोहित त्यागी पुत्र बुद्ध प्रकाश त्यागी निवासी के एल 1252 शास्त्री नगर थाना मेडिकल मेरठ द्वारा बंद पडी अल अय्यूव फैक्ट्री मे चोरी के सम्बन्ध मे दी गयी लिखित तहरीर दी गई। और थाना खरखौदा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के पर्यवेक्षण मे थाना खरखौदा पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त गण इमरान मलिक पुत्र स्वर्गीय यासीन मलिक निवासी ग्राम चौरा वाला थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी गाँव भंगेल जीत राम कालोनी गन्दा नाला थाना फेस 2 नोएडा, जीशान मलिक उम्र 18 वर्ष पुत्र इमरान मलिक निवासी ग्राम चौरा वाला थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी भंघेल जीतराम कालोनी गन्दा नाला थाना फेस 2 नोएडा, साजिद कुरैशी उर्फ मुन्शी पुत्र सकूर कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी मौहल्ला नौगज कस्बा व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर हाल निवासी मकान उमेश भड़ाना किरायेदार थाना भंघेल जीतराम कालोनी गन्दा नाला फेस 2 नोएडा, शोभित गुप्ता उम्र 19 वर्ष पुत्र राकेश गुप्ता निवासी ग्राम कुवरपुर वशी थाना पिहानी हरदोई हाल पता नया गाँव रवि प्रधान सैक्टर 87 थाना फेस 2 नोएडा, अमित कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र विनोद सिंह निवासी पीपरपाती थाना सहाजिदपुर जिला छपरा बिहार जाति राजपूत हाल पता राहुल भाटी का फ्लैट नया गाँव सैक्टर 87 फेस 2 नोएडा, शहजाद कुरैशी उम्र 25 वर्ष पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला अनार कली गाँव मालागढ थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी आकाश का मकान सी0पी0 मार्किट, अंशल माँल के पास परी चौक थाना नालेज पार्क नोएडा, राशिद जमील उम्र 28 वर्ष पुत्र जमील निवासी मीरा रेती पीर के पास थाना गढमुक्तेश्वर हापुड, फरमान मलिक उम्र 18 वर्ष पुत्र इस्लाम निवासी कोटला नई टंकी के पास थाना हापुड देहात हापुड हाल पता ग्राम भंगेल सलारपुर गेट के पास फेस 2 नोएडा को पीपलीखेडा अल्लीपुर मार्ग पर बंद पडी दूध की डेयरी के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घटना मे लूटी गयी लाईसेन्सी एसबीबीएल गन नंबर 15865-04 कारतूस एवं ट्रान्सफार्मर से लूटे गये कीमती सामान एवं एक काले बैग जिसमे छोटे बडे पांच पाना, एक चांबी तीन प्लास, एक पाईप रिंच, तीन पेचकस, एक कटर बिजली के तार काटने वाला, एक हथौडा, दो गोटी, एक टैली लीवर, दो बेल्चा, एक लोहा काटने की आरी आदि जिसे अभियुक्त गण घटना मे प्रयुक्त करते है। बरामद करते हुए अभियुक्त गण से 4 तमंचा 315 बोर, 9 जिन्दा कारतूस व 4 खोका कारतूस व 2 चाकू सहित समय करीब 01:15 बजे पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया। अभियुक्त गण शातिर किस्म के बदमाश है। अभियुक्त गण ने इस घटना के अलावा थाना क्षेत्र व जनपद मेरठ के विभिन्न थाना क्षेत्रो एवं आस पास के जनपदो मे विभिन्न घटनाओ को कबूल किया है। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। एवं मौके से 6 अभियुक्त गण अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे।