मेरठ न्यूज: यात्रियों के अभाव में सुनसान पड़ा रेलवे स्टेशन।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
महंगाई के चलते लोगो ने समझाया अपना मन। भारत वर्ष में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस माता पिता अपने बच्चों को नए कपड़े मिठाईयां पटाखे आदि चीजे दिलवाते है। गरीब हो या अमीर सभी लोग इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम के साथ दिल से मनाते है। लेकिन पिछले साल लगे लॉक डाउन ने गरीबों की जैसे कमर ही तोड़ दी हो। काफी लोगो का काम बिलकुल खतम हो गया। कुछ की नौकरी चली गई। लॉक डाउन की वजह से जो इंसान टूट गया था। वो अभी तक संभल नहीं पाया है। और ऊपर से मंहगाई इतनी ज्यादा हो गई है। की दो वक्त का खाना खाना भी मुश्किल हो रहा है। हर दिवाली के समय पर रेलवे स्टेशन भीड़ से खचाखच भरा रहता था। लोगो को ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती थी। लेकिन आज वो समय है की प्लेट फार्म बिलकुल सुनसान पड़े हैं। वही दूसरी और त्यौहार के चलते रेलवे स्टेशन को साफ सफाई करके चमका दिया गया है। क्योंकि इस कोविड और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी चल रही है। जिसके चलते कुछ लोगो की डेंगू के चलते मृत्यु भी हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे विभाग ने स्टेशन को बिलकुल साफ सुथरा करवा दिया गया है। ताकि कोई भी बीमारी जन्म ना ले सके।