Etawah News: Truck and car collide, five people including innocent injured
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आगरा से सगाई रश्म के बाद कार से घर लौट रहा परिवार सिक्सलेन हाईवे पर सराय भूपत के पास सड़क हादसे में घायल हो गया। कार सवार परिवार में दंपती, उनके पुत्र व पुत्रवधु, पौत्र को गंभीर घायलावस्था में जिला अस्पताल भेजा गया।
आढ़त व्यवसायी राजीव गुप्ता, उनकी पत्नी अनुपम गुप्ता, पुत्र अंकित गुप्ता, पुत्रवधु शिव्या गुप्ता, डेढ़ वर्षीय पौत्र रियांश निवासीगण मकसूदपुरा, इटावा आगरा में अपने रिश्तेदार के यहां सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर मंगलवार को सुबह छह बजे कार से लौट रहे थे। कार को अंकित गुप्ता ड्राइव कर रहे थे। सराय भूपत के पास टकरा गई, इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पांचों लोग घायल हो गए। अंकित गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार को आगरा रिश्तेदारी में रिग सेरेमनी कार्यक्रम में गए थे और मंगलवार की सुबह लौटते में हादसा हो गया।