Agra News: किसान के खेत में निकला 10 फीट लंबा अजगर

संवाददाता नरायन
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव रूपपुरा में खेत में बाजरा की फसल काटते समय एक अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वन कर्मियों को सूचना दी।काफी देर तक नहीं पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर सांप को पकड़ कर वन विभाग की टीम को सौंपा।टीम ने अजगर सांप को चंबल के बीहड़ में छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान ज्ञान सिंह निवासी गांव रूपपुरा शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ खेत पर बाजरा की फसल काट रहे थे तभी फसल काटते समय अचानक एक 10 फीट लंबा अजगर निकल आया। विशाल अजगर सांप को देखकर किसान और अन्य ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल किसान ने 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी लेकर वन विभाग कर्मियों को मामले से अवगत कराया। पुलिस कर्मियों की सूचना मिलने के बाद भी काफी समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची तब विशाल अजगर को पकड़ने के लिए साहसी डायल 112 व थाना की पुलिस टीम ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी देर बाद पुलिसकर्मियों ने विशाल अजगर को खेत से पकड़ लिया और उसे एक ड्रम में बंद कर दिया। बाद में वन विभाग के पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने पकड़े गए अजगर सांप को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को चंबल के बीहड़ में ले जाकर छोड़ दिया। अगर अजगर सांप पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।