Etawah News: विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, नागरिकों को दी गईं जानकारियां

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के कैस्त गांव में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर स्थानीय नागरिकों को विभिन्न विधिक जानकारियां दी गईं। तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति तथा लोक अदालत के माध्यम से लोग किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हैं इसके विषय में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति जो गरीब है गरीबी रेखा का उसके पास राशन कार्ड है और उसका कोई बात कोई मुकदमा चल रहा है जिसमें वकील करने की स्थिति में नहीं है तो ऐसे लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नि:शुल्क वकील की सुविधा उपलब्ध कराती है तथा मुकदमे में होने वाले अन्य खर्चे भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ही वहन किए जाते हैं।
राजस्व विभाग की क्या-क्या योजनाएं हैं कौन-कौन से काम होते हैं क्या समय सीमा है इसके बारे में भी जानकारी दी जाती है। अन्य विभागों की क्या योजनाएं हैं शिक्षा विभाग की क्या योजनाएं हैं क्या बाल अधिकार हैं आदि जानकारियां विधिक सेवा समिति के माध्यम से प्रदान की जाती हैं। कार्यक्रम के दौरान बीआरसी के सहायक लेखाकार विमल कुमार, लेखपाल विशाल गुप्ता, पैरालीगल वालंटियर लालमन बाथम, बृजेश कुमार, रवि, पंकज के अलावा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।