Prayagraj News: On the way to Lakhimpur Kheri, a huge protest by Congress people in protest against the arrest of Priyanka Gandhi.
संवाददाता रामजी विश्वकर्मा
प्रयागराज: कृषि कानून एवं किसानों के समर्थन में 6 किसानों की हत्या के विरोध में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रयागराज में कांग्रेस जनों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही योगी को तानाशाही करार देते हुए गुंडाराज का आरोप लगाया। विरोध करने वाले लोगों में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष नफीस अनवर, जमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी तथा गंगापार अध्यक्ष प्रदेश सचिव संजय तिवारी समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लखीमपुर पीड़ित किसानों से मिलने जा रही कॉंग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को रोक कर अपनी किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि पीड़ित किसानों को 2 करोड़ रुपये मुआवजा और परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये। उन्होंने कहा की मोदी योगी सरकार केवल किसानों को मारना ही चाहती है इसी लिए कभी किसानो के सीने पर गोलियाँ, कभी उन्हें गाड़ी से कुचलवा देते है। जिला कांग्रेस कमेटी प्रयागराज इस घटना की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि अपराधियो को तत्काल जेल भेजा जाए।